PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana: करोड़ों किसानों के खाते में आने वाले हैं 2000 रुपये,
पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत हर पात्र किसान परिवार को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये दिए जाते हैं. ये 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में सीधे उनके बैंक अकाउंट में हस्तांतरित किए जाते हैं.
PM Kisan Samman Nidhi Registration Status Online
बता दें कि इस योजना के जरिए अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसान परिवारों को भेजी जा चुकी है.
PM Kisan Yojana: पीएम मोदी किसानों के खाते में भेजी 13वी किस्त 2000 रुपये, ऐसे करें चेक
PM Kisan Status 13th Installment
PM Kisan New Registration Open to CSC Center
PM Kisan Aadhaar Link Online
PM Kisan App Download
पीएम किसान योजना 2021 में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया था, जिसके हिसाब से अब 13वीं किश्त के लिए किसानों को e-KYC पूरा करना होगा। यानी अब 13वीं किस्त के लिए किसानों को कई नए नियम के साथ अप्लाई करना होगा।
करना होगा ये काम
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को अगली किस्त यानी 11वीं किस्त का पैसा (13th Installment Money) तभी मिलेगा जब आप e-KYC पूरा कर लेंगे। बगैर e-KYC के आपकी किश्त अटक सकती है। घर बैठे आप e-KYC कर सकते हैं।
इसके लिए पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
यहां आपको फार्मर कॉर्नर (Farmers corner) पर सबसे पहले eKYC का लिंक दिखेगा, लिंक पर क्लिक करते ही आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा।
यहां अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करें, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको वही नंबर दर्ज करना है जोकि आधार से लिंक हो।
इसके बाद OTP डालें। फिर इसके बाद आपका eKYC पूरा हो जाएगा। अगर e-KYC पूरा करने में आपको कोई समस्या आती है तो आधार सेवा केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।